IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को पहुंचना होगा इंदौर
भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-0 की लीड ले ली. दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का बेहद लचर प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय स्पिनर्स के सामने कंगारू पूरी तरह नाचते नजर आए और कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. मार्च 1 से इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाना है और बोर्ड भी इससे पहले खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है. इंदौर टेस्ट इसलिए अहम है क्योंकि टीम इंडिया अगर इस मैच पर कब्जा करती है तो टीम सीधे सीरीज पर कब्जा कर लेगी. ऐसे में बोर्ड ने खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का गैप है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को परिवार के साथ समय बिताने की परमिशन दे दी है.