SportsToday

INDvsAUS: अश्विन ने एक ही दिन में बना डाले चार रिकॉर्ड, तीन बार कुम्बले तो एक बार जडेजा को छोड़ा पीछे

INDvsAUS: अश्विन ने एक ही दिन में बना डाले चार रिकॉर्ड, तीन बार कुम्बले तो एक बार जडेजा को छोड़ा पीछे
SportsTak - Fri, 10 Mar 07:24 PM

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) की पहली पारी में छह विकेट लिए. इस कमाल के बूते उन्होंने एक ही झटके में चार रिकॉर्ड बनाए. इसके तहत भारत में सर्वाधिक बार एक टेस्ट पारी में पांच विकेट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट, वर्तमान सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट (Most 5 Wicket Haul In Test) लेने के मामले में छठे नंबर पर आ गए. अश्विन ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 10 मार्च को 91 रन देकर छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया. इनमें ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, टॉड मर्फी और नाथन लायन शामिल रहे. अश्विन की कमाल की गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन का स्कोर बनाया. उसके लिए उस्मान ख्वाजा ने 180 तो ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली.

 

बल्लेबाजी के लिए ठीक लग रही अहमदाबाद की पिच पर अश्विन ने छह विकेट लेकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने में संयुक्त रूप से टॉप पर जगह बनाई. अब उनके और नाथन लायन के इस ट्रॉफी में एक समान 113 विकेट हैं. अश्विन ने अनिल कुम्बले को पीछे छोड़ा जिन्होंने 111 विकेट लिए थे. अश्विन अब टेस्ट में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. 

free-games