SportsToday
ind vs aus: 11 साल बाद क्या टीम इंडिया कर पाएगी वानखेड़े पर चमत्कार, या कंगारुओं को मिलेगी चौथी जीत
SportsTak - Fri, 17 Mar 12:24 AM

भारतीय टीम (Indian Team) तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो इस साल के आखिरी में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के साथ उसकी नजरें हरफनमौला हार्दिक पंड्या के नेतृत्व कौशल को परखने पर होगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धता के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है और उनकी गैरमौजूदगी में पंड्या टीम का नेतृत्व करेंगे. पंड्या की कप्तानी में गुजरात जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले सीजन में खिताब जीता था. वह पिछले कुछ समय से टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से जीतने के साथ ही जून में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पक्का करने के बाद भारतीय टीम अब 50 ओवर के फॉर्मेट के विश्व कप के लिए अपनी तैयारी को दुरुस्त करना चाहेगी. वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा.

 

11 साल बाद क्या भारत जीत पाएगा वनडे?

 

free-games