SportsToday

बड़ी खबर: पैट कमिंस भारत से वनडे सीरीज खेलने नहीं आएंगे, इस सुपरस्टार खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

बड़ी खबर: पैट कमिंस भारत से वनडे सीरीज खेलने नहीं आएंगे, इस सुपरस्टार खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
SportsTak - Tue, 14 Mar 10:19 AM

भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी. टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कमान संभालेंगे. पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद मां की बीमारी के चलते घर लौट गए थे. इसके बाद से वे घर पर ही हैं. आखिरी टेस्ट से ठीक पहले उनकी मां का देहांत हो गया था. ऐसे में वे परिवार के साथ ही रहेंगे. कमिंस की मां मारिया स्तन कैंसर से जूझ रही थी. स्टीव स्मिथ ने ही आखिरी दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से मुंबई में होगा.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने बताया, पैट नहीं आ रहे हैं. घर पर जो कुछ हुआ वह उसे संभाल रहे हैं. पैट और उनका परिवार गहरे दुख से गुजर रहा है और हम उनके साथ हैं. कमिंस ने पिछले साल एरॉन फिंच के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने अभी तक दो वनडे में टीम की कप्तानी की है. ये दोनों मैच उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था. टेस्ट सीरीज में कमिंस की जगह कप्तानी संभालने वाले स्मिथ ने इंदौर में टीम को जीत दिलाई थी जबकि अहमदाबाद में मुकाबला बराबरी पर रहा था.