बड़ी खबर: पैट कमिंस भारत से वनडे सीरीज खेलने नहीं आएंगे, इस सुपरस्टार खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी. टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कमान संभालेंगे. पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद मां की बीमारी के चलते घर लौट गए थे. इसके बाद से वे घर पर ही हैं. आखिरी टेस्ट से ठीक पहले उनकी मां का देहांत हो गया था. ऐसे में वे परिवार के साथ ही रहेंगे. कमिंस की मां मारिया स्तन कैंसर से जूझ रही थी. स्टीव स्मिथ ने ही आखिरी दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से मुंबई में होगा.