IND vs AUS: कंगारुओं के सामने फिर दीवार बने अक्षर पटेल, लायन के कमाल से 262 पर ढेर भारत, ऑस्ट्रेलिया 62 रन से आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच दिल्ली टेस्ट में जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तब ऐसा लगा कि, रोहित (Rohit Sharma) की फॉर्म वापसी टीम के लिए कमाल करेगी और राहुल इस बार शायद ही कोई गलती करें. लेकिन सबकुछ इसके उलट हुआ और केएल राहुल एक बार फिर 17 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. राहुल को कई बार DRS का सहारा मिला लेकिन अंत में उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी. इसके तुरंत बाद ही रोहित शर्मा भी नाथन लायन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली, आर अश्विन और अक्षर पटेल को छोड़कर और कोई खास नहीं कर पाया और दूसरे दिन टीम इंडिया मात्र 262 रन पर ढेर हो गई.