SportsToday

IND vs AUS: कंगारुओं के सामने फिर दीवार बने अक्षर पटेल, लायन के कमाल से 262 पर ढेर भारत, ऑस्ट्रेलिया 62 रन से आगे

ind vs aus: कंगारुओं के सामने फिर दीवार बने अक्षर पटेल, लायन के कमाल से 262 पर ढेर भारत, ऑस्ट्रेलिया 62 रन से आगे
SportsTak - Sat, 18 Feb 05:10 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच दिल्ली टेस्ट में जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तब ऐसा लगा कि, रोहित (Rohit Sharma) की फॉर्म वापसी टीम के लिए कमाल करेगी और राहुल इस बार शायद ही कोई गलती करें. लेकिन सबकुछ इसके उलट हुआ और केएल राहुल एक बार फिर 17 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. राहुल को कई बार DRS का सहारा मिला लेकिन अंत में उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी. इसके तुरंत बाद ही रोहित शर्मा भी नाथन लायन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली, आर अश्विन और अक्षर पटेल को छोड़कर और कोई खास नहीं कर पाया और दूसरे दिन टीम इंडिया मात्र 262 रन पर ढेर हो गई.

 

पुजारा- अय्यर बुरी तरह फ्लॉप


अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को देखकर लग रहा था कि स्पेशल टेस्ट में ये बल्लेबाज कुछ खास करेगा. लेकिन पुजारा के साथ वो हुआ जो वो जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे. पुजारा अपने करियर के बेहद स्पेशल टेस्ट में बिना खाता खोले ही चलते बने. उनका शिकार भी लायन ने ही किया. इसके बाद टेस्ट में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी 4 रन पर आउट हो गए. एक तरफ विराट कोहली अपना समय लेकर खेल रहे थे और धीरे धीरे रन बटोर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. इसका नतीजा ये था कि टीम इंडिया ने 125 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम गंवा दी थी. जडेजा भी विराट का साथ नहीं दे पाए और 26 रन पर चलते बने.