SportsToday

IND vs AUS : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और गावस्कर के क्लब में हुए शामिल

IND vs AUS : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और गावस्कर के क्लब में हुए शामिल
SportsTak - Thu, 09 Mar 11:41 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, Narendra Modi Stadium) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और चौथा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरते ही विराट कोहली ने एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर डाला है. कोहली का भारतीय सरजमीं पर उनके करियर का ये 50वां टेस्ट मैच हैं. इस कारनामे को अंजाम देने वाले वह 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि रनों के मामले में उनका नाम चौथे स्थान पर है.

 

विराट कोहली जैसे ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फील्डिंग करने उतरे उनके नाम भारतीय सरजमीं पर 50 टेस्ट मैच पूरे हो गए. जिससे वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के एक ख़ास क्लब में शामिल हो गए. कोहली अब भारत के लिए भारत में 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं.