IND vs AUS: मैच जिताऊ पारी खेल राहुल के करियर को मिला जीवनदान तो जड्डू ने भी बल्ले से दिखाई तलवारबाजी, 5 विकेट से जीता भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच मुंबई के वानखेड़े में टीम इंडिया अपने रेगुलर कप्तान के बिना खेल रही थी. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कुछ ही मिनटों पर ये फैसला सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मार्श को छोड़कर सभी को एक-एक कर पवेलियन भेज दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 188 रन ही बनाए. जिसमें मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में ही 61 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. मैच के हीरो अपने करियर में बेहद खराब दौर से गुजरने वाले केएल राहुल रहें, जिन्होंने नाबाद 75 रन की मैच जिताऊ पारी खेल अपना करियर बचा लिया और टीम को पहले वनडे में जीत दिला दी.