IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, सिराज की बाउंसर लगने के बाद धाकड़ बल्लेबाज पूरी सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं और वापस अपने देश लौट रहे हैं. वहीं टीम भी कुछ खास नहीं कर पा रही है और अब तक पहले दोनों टेस्ट गंवा चुकी है. भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज रिटेन कर ली है. लेकिन इन सबके बीच अब टीम के लिए सबसे बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के चलते बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वॉर्नर को दूसरे टेस्ट के दौरान कनकशन हुआ था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद सीधे वॉर्नर के हेलमेट पर जा लगी थी जिसके बाद वो क्रीज पर तो डटे रहे लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी कोहनी पर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में एक्सरे में ये पता चला क उन्हें हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ है.