INDvsAUS: भारत का WTC फाइनल का टिकट और 10 साल का घरेलू रिकॉर्ड दांव पर, दो प्रधानमंत्रियों और रिकॉर्ड दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया बिगाड़ेगा खेल!
भारत (Indian Cricket Team) को अगर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रहा है और उसके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए समीकरण बेहद सरल हैं. उसे इस सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे के परिणाम पर निर्भर नहीं रहे.