SportsToday

INDvsAUS: भारत का WTC फाइनल का टिकट और 10 साल का घरेलू रिकॉर्ड दांव पर, दो प्रधानमंत्रियों और रिकॉर्ड दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया बिगाड़ेगा खेल!

INDvsAUS: भारत का WTC फाइनल का टिकट और 10 साल का घरेलू रिकॉर्ड दांव पर, दो प्रधानमंत्रियों और रिकॉर्ड दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया बिगाड़ेगा खेल!
PTI Bhasha - Thu, 09 Mar 01:20 AM

भारत (Indian Cricket Team) को अगर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रहा है और उसके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए समीकरण बेहद सरल हैं. उसे इस सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे के परिणाम पर निर्भर नहीं रहे.

 

अभी तक सीरीज में स्पिनरों की तूती बोली है क्योंकि विकेट उन्हीं के अनुकूल तैयार किए गए थे. मोटेरा में हालांकि बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां होने की संभावना है. ऐसे में विराट कोहली और उनके साथी बल्लेबाज किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को दर्शकों के अपार समर्थन मिलने की संभावना है. मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ पहली बार अपने नाम वाले स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए मौजूद रहेंगे.

free-games