SportsToday

INDvsAUS: आखिरी ओवर में दर्शक बना हीरो, खो गई गेंद को ढूंढ़ने में झोंकी ताकत, खिलाड़ियों की छूटी हंसी, देखिए वीडियो

INDvsAUS: आखिरी ओवर में दर्शक बना हीरो, खो गई गेंद को ढूंढ़ने में झोंकी ताकत, खिलाड़ियों की छूटी हंसी, देखिए वीडियो
SportsTak - Fri, 10 Mar 05:37 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के दूसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला. भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के छक्का जड़ने के बाद गेंद साइट स्क्रीन के पास खो गई. लेकिन एक उत्साही दर्शक ने जोखिम लेकर गेंद को ढूंढ़ निकाला और उसे मैदान में फेंककर ही दम लिया. गेंद को ढूंढ़ने के बाद उस दर्शक के चेहरे पर अलग ही तरह की खुशी और संतोष था. उसकी मेहनत देखकर खिलाड़ी भी हंसी नहीं रोक पाए. यह पूरा मामला मैच को कवर कर रहे ब्रॉडकास्टर्स ने भी कवर किया. साथ ही सोशल मीडिया पर इस 'महान काम' पर काफी ट्वीट्स देखने को मिले. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारत ने बिना नुकसान के 10 ओवर में 36 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 480 रन बनाए हैं.

 

दूसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर नाथन लायन ने डाला. इस ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल बाहर निकले और उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रन उड़ा दिए. गेंद साइट स्क्रीन के पास जाकर गिरी और पर्दे के नीचे चली गई. ऐसे में अंपायर्स ने दूसरी गेंद मंगा ली थी. मगर जहां गेंद गिरी थी उसके पास ही बैठे कुछ दर्शकों ने गेंद को ढूंढ़ने और उसे वापस मैदान में पहुंचाने का बीड़ा उठाया. ऐसे में मैच शुरू होने में वक्त लगाया. अंपायर्स वैसे तो दूसरी गेंद लेने का मन बना चुके थे लेकिन दर्शक को गेंद ढूंढ़ते देखकर वे रुके रहे. एक वजह यह भी थी कि दर्शक स्ट्राइकर के सामने था और उसे हटाए बिना खेल शुरू नहीं हो सकता था.

free-games