SportsToday

IND vs AUS : अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच से पहले जानें आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है.

ind vs aus : अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच से पहले जानें आंकड़े
SportsTak - Wed, 08 Mar 02:09 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें कमरकस तैयारी में जुटी हुई है. अहमदाबाद की पिच में घास मानी जा रही है. जिसके चलते इस टेस्ट मैच के तीसरे या चौथे दिन स्पिनरों को मदद मिलने की अधिक संभावना नजर आ रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अहमदाबाद की पिच पर अभी तक भारत ने कितने मैच खेले हैं और भारत का इस पिच पर क्या रिकॉर्ड है :-

 

सिर्फ दो मैच हारा है भारत 


अहमदाबाद के मैदान में भारत ने अभी तक कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत को 6 मैच में जीत मिली है तो 6 मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया को इस मैदान में अभी तक दो ही टेस्ट मैचों में हार मिली है. टीम इंडिया ने पिछली बार साल 2021 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. जिसमें भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से मात दी थी. हालांकि रोमांचक बात ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेला गया है.

क्विक लिंक्स