IND vs AUS : 'कैमरन ग्रीन लंबे समय तक रहेगा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने क्यों ठोका दावा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शानदार शतकीय पारी खेली. ग्रीन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 170 गेंदों पर 114 रन के साथ जहां टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. वहीं उन्होंने उस्मान ख्वाजा (180) के साथ 5वें विकेट के लिए 208 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी निभाई. इस तरह ग्रीन की शतकीय पारी के बाद चारों तरफ उनकी चर्चा जारी है. जिस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज ने बड़ा दावा ठोक दिया है. उनका मानना है कि ग्रीन लंबे समय तक क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहेगा.