INDvsAUS: उस्मान ख्वाजा के शतक ने भारत को नचाया, रिकॉर्ड दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बाजी मारी
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja Century) के शानदार शतक के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के पहले दिन भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत की. रिकॉर्ड दर्शकों और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजदूगी में शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति मेहमान टीम ने चार विकेट पर 255 रन के साथ की. उस्मान ख्वाजा 104 रन तो कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद रहे. ख्वाजा अपनी पारी में 251 गेंद खेल चुके हैं और 15 चौके लगा चुके हैं. ग्रीन ने अपनी पारी में अभी तक 64 गेंद खेली और आठ चौके लगाए हैं. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. चार टेस्ट की इस सीरीज में अभी भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए उसे यह टेस्ट जीतना होगा. अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे. पीटीआई की खबर के अनुसार, पहले दिन 75 हजार टिकट बिकीं.