IND vs AUS : भारत की पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा के आने से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी, जानें टीम इंडिया की 'Playing XI'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में शुरू होने वाला है. इसके लिए दोनों कप्तान मैदान में टॉस के लिए आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा की एंट्री से जहां इशान किशन बाहर हुए हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की जगह नाथन एलिस को जबकि जोश इंग्लिस की जगह एलेक्स कैरी को शामिल किया गया है.