SportsToday

ICC Rankings: 122 की औसत से रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज को बड़ा फायदा, लगाई 16 पायदान की छलांग, रेणुका सिंह की भी बल्ले-बल्ले

ICC Rankings:  122 की औसत से रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज को बड़ा फायदा, लगाई 16 पायदान की छलांग, रेणुका सिंह की भी बल्ले-बल्ले
SportsTak - Tue, 21 Feb 03:36 PM

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में जबरदस्त खेल के बूते आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC Women T20I Rankings) में जोरदार छलांग लगाई है. वह 16 पायदान ऊपर आकर 20वें नंबर पर विराजमान हो गईं. ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका में चल रहे टूर्नामेंट में कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने लगातार तीन नाबाद पारियां खेलीं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 31, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 41, इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन शामिल हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले गए भारत के चार मैच में वह एक ही दफा आउट हुई हैं. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उनका खाता नहीं खुला था.

 

आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-20 बल्लेबाजों में वह पांचवीं भारतीय हैं. उनके अलावा स्मृति मांधना तीसरे, शेफाली वर्मा 10वें, जेमिमा रॉड्रिग्स 12वें और हरमनप्रीत कौर 13वें नंबर पर हैं. ऋचा पहली बार टी20 रैंकिंग में 20वें नंबर पर आई हैं. न्यूजीलैंड की अमीलिया कर और पाकिस्तान की मुनीबा अली भी करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंची हैं. कर ने श्रीलंका के खिलाफ 66 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. वह अब 16वीं पॉजीशन पर हैं.कर को बॉलिंग रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और वह 13वें नंबर पर है.

क्विक लिंक्स