साल 2017 से लगातार बड़े मुकाबलों में कैसे फिसड्डी साबित हो रही है महिला टीम इंडिया, जानें सभी नॉकआउट की एक जैसी कहानी
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के खिताब जीत का सपना लेकर भारत से साउथ अफ्रीका जाने वाली महिला टीम इंडिया के हाथ एक बार फिर से खाली रहे. सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया फिर उनसे एक कदम आगे रही और महिला टीम इंडिया को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद चारों तरफ इस बात की चर्चा होने लगी है कि महिला टीम इंडिया पिछले कई सालों से लगातार बड़े मैच में फिसड्डी साबित हो रही है. जिसके आंकड़े भी सामने आए हैं. साल 2017 से जो कहानी शुरू हुई थी वह अभी तक जारी है और पिछले छह सालों से महिला टीम इंडिया लगातार बड़े मैच को भुना नहीं पा रही है. अब जानते हैं कि कैसे साल 2017 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक महिला टीम इंडिया नॉकआउट मुकाबलों में ढेर होती आ रही है.