SportsToday

साल 2017 से लगातार बड़े मुकाबलों में कैसे फिसड्डी साबित हो रही है महिला टीम इंडिया, जानें सभी नॉकआउट की एक जैसी कहानी

साल 2017 से लगातार बड़े मुकाबलों में कैसे फिसड्डी साबित हो रही है महिला टीम इंडिया, जानें सभी नॉकआउट की एक जैसी कहानी
SportsTak - Fri, 24 Feb 10:43 AM

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के खिताब जीत का सपना लेकर भारत से साउथ अफ्रीका जाने वाली महिला टीम इंडिया के हाथ एक बार फिर से खाली रहे. सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया फिर उनसे एक कदम आगे रही और महिला टीम इंडिया को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद चारों तरफ इस बात की चर्चा होने लगी है कि महिला टीम इंडिया पिछले कई सालों से लगातार बड़े मैच में फिसड्डी साबित हो रही है. जिसके आंकड़े भी सामने आए हैं. साल 2017 से जो कहानी शुरू हुई थी वह अभी तक जारी है और पिछले छह सालों से महिला टीम इंडिया लगातार बड़े मैच को भुना नहीं पा रही है. अब जानते हैं कि कैसे साल 2017 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक महिला टीम इंडिया नॉकआउट मुकाबलों में ढेर होती आ रही है.

 

कैसे हारी साल 2017 का आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल 


साल 2017 में महिला टीम इंडिया काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी और इसके सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में महिला टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंद पर 20 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 171 रनों की पारी खेल डाली थी. जिससे महिला टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का टारगेट दिया था. इसके आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 245 रनों पर ढेर हो गई थी. इस जीत के बाद फाइनल में महिला टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से था. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में महिला टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट 10 ओवर में 23 रन देकर चटकाए थे. जिससे इंग्लैंड की टीम 7 विकेट पर 228 रन ही बना सकी थी.

क्विक लिंक्स