SportsToday
bcci के पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान, इस कार से की केएल राहुल की तुलना, कहा- उनकी मानसिक...
SportsTak - Wed, 22 Feb 04:14 PM

टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (Kl Rahul) फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. अपनी खराब फॉर्म के चलते राहुल का तकरीबन टीम इंडिया से पत्ता कट चुका है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में अपने करियर के 7 में से 6 शतक लगाने वाले राहुल रन नहीं बना पा रहे हैं. 47 टेस्ट में राहुल की औसत 33.44 की है.  लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि, इतने धांसू फॉर्म में रहने वाले शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को बार बार कैसे मौका दिया जा सकता है.

 

हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं केएल राहुल

 

क्विक लिंक्स

free-games