SportsToday
ind vs aus: wtc फाइनल खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मैं टेस्ट क्रिकेट..
SportsTak - Thu, 16 Mar 08:38 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. पहली बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा कुछ पारिवारिक काम के चलते पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में मुंबई में होने वाले मुकाबले पहले पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इसमें सबसे बड़ी बात उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर की.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में पंड्या से जब ये पूछा गया कि क्या वो फाइनल खेलेंगे? इसपर पंड्या जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था. उन्होंने कहा कि, मेरे लिए टीम में किसी और की जगह लेना गलत होगा.