विराट कोहली ने क्यों छोड़ी थी RCB की कप्तानी, खुद किया खुलासा, बोले- 'मैं भूल गया था क्रिकेट खेलना'
भारतीय टीम (Indian Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान का पद छोड़ने के अपने फैसले पर कहा कि उन्हें खुद पर से भरोसा उठ गया था और इस काम के लिए उनका ‘जज्बा’ भी कम हो गया था. कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम 2017 और फिर 2019 में आईपीएल तालिका में सबसे नीचे रही थी. कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कमान छोड़ने के बाद 2021 सीजन में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी थी. उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी टीम के कप्तान बने थे.