वो मुझे बार-बार कॉल करके बोलता था, कब मुझे टीम इंडिया में जगह मिलेगी? जब शास्त्री भी बोल गए थे, कौन है ये?
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनक सपोर्ट स्टाफ ने भले ही अपने कार्यकाल के दौरान कोई आईसीसी ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन टीम इंडिया ने घर पर और विदेश में टेस्ट फॉर्मेट में कमाल किया है. और ये सबकुछ रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ यानी की भरत अरुम और आर श्रीधर की बदौलत ही हो पाया. भारतीय टीम को लेकर अक्सर ये कहा जाता था कि ये टीम घर पर ही शेर है. लेकिन गेंदबाजी कोच अरुण ने इसे अपनी पेस बैटरी से बदला. जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. इसके बाद इस खेमे में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज भी शामिल हो गए. अरुण फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच हैं. ऐसे में उन्होंने मोहम्मद सिराज को लेकर अहम खुलासा किया है.