DC vs SRH: सवा 13 करोड़ के खिलाड़ी की बाउंड्री पर कैच लपकने की हैरतअंगेज कोशिश, विरोधी ने भी बजाई ताली, Video कर देगा हैरान!
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले में हैरी ब्रूक की फील्डिंग ने हैरान कर दिया.
Harry Brook Fielding: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले में हैरी ब्रूक की फील्डिंग ने हैरान कर दिया. हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने दिल्ली की पारी के 10वें ओवर में बाउंड्री पर मिचेल मार्श का कैच लपकने की हैरतअंगेज कोशिश की. उन्होंने एक हाथ से गेंद को लपककर वापस मैदान में फेंक दिया. फिर दोबारा से इसे लपकना चाहा मगर गेंद उनसे काफी दूर रह गई. हैरी ब्रूक की फील्डिंग ने शॉट लगाने वाले मार्श का दिल भी जीत लिया और उन्होंने भी उनके लिए ताली बजाई. ब्रूक भले ही कैच न ले पाए लेकिन उन्होंने टीम के लिए पांच रन बचाए. ब्रूक को हैदराबाद ने ऑक्शन में सवा 13 करोड़ रुपये में लिया था.