SportsToday
हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में किया ऐसा कमाल जिसका सपना देख रहे हैं रोहित और कोहली
SportsTak - Mon, 20 Feb 06:30 PM

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) के दौरान इतिहास रच दिया है. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं. महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में इस मुकाम तक अभी तक हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई नहीं पहुंचा है. उन्होंने भारत के ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. रोहित के नाम 148 टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड है. हरमनप्रीत ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. वह इस फॉर्मेट में भारत की सबसे अहम खिलाड़ियों में से रही हैं. 

 

वह तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रही है. 2018 में पहली बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी और टीम को सेमीफाइनल तक ले गई थी. 2020 में हुए टूर्नामेंट में भारत ने हरमनप्रीत के नेतृत्व में फाइनल खेला था. हरमनप्रीत कौर ने 149 टी20 मुकाबलों में 27.97 की औसत से 2993 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह एक शतक और नौ अर्धशतक लगा चुकी हैं. 103 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने बॉलिंग से भी जलवे बिखेरे हैं और 32 विकेट लिए हैं.

क्विक लिंक्स