हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में किया ऐसा कमाल जिसका सपना देख रहे हैं रोहित और कोहली
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) के दौरान इतिहास रच दिया है. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं. महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में इस मुकाम तक अभी तक हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई नहीं पहुंचा है. उन्होंने भारत के ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. रोहित के नाम 148 टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड है. हरमनप्रीत ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. वह इस फॉर्मेट में भारत की सबसे अहम खिलाड़ियों में से रही हैं.