जहां से हार्दिक पंड्या ने कप्तानी का किया आगाज, उसी जगह 5 महीने बाद जाएगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
भारत में इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अक्टूबर माह से खेला जाना है. जिसको लेकर अभी से तैयारियां जारी है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराने वाली टीम इंडिया के अब आयरलैंड दौरे का कार्यक्रम सामने आया है. ये वही देश है जहां पर हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी का आगाज किया था. आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 के अगस्त माह में टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी.