Hardik Pandya : 131 रन नहीं बना सकी गुजरात, मोहम्मद शमी से हार्दिक पंड्या ने मांगी माफ़ी, कहा - मेरी वजह से...
आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन के 44वें मैच में टॉप पर चलने वाली गुजरात टाइटंस को अंतिम पायदान पर चलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) ने हराकर बड़ा उलटफेर कर डाला.
आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन के 44वें मैच में टॉप पर चलने वाली गुजरात टाइटंस को अंतिम पायदान पर चलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) ने हराकर बड़ा उलटफेर कर डाला. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली ने पहले खेलते हुए गुजरात की घातक गेंदबाजी के आगे अहमदाबाद के मैदान पर सिर्फ 130 रन बनाए. इसके जवाब में कप्तान हार्दिक पंड्या के 53 गेंदों पर 7 चौके से 59 रन बनाने के बावजूद गुजरात को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. जिस पर हार्दिक ने कहा कि ये सब कुछ मुझ पर निर्भर करता है और मैं खेल को समाप्त नहीं कर सका.