हार्दिक पंड्या ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर दी प्रतिक्रिया, बोले- टीम को खलेगी उनकी कमी लेकिन...
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऋषभ पंत के कार हादसे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जल्द से जल्द इस स्टार खिलाड़ी के ठीक होने की कामना की है. साथ ही हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. तभी उनसे ऋषभ पंत के बारे में सवाल किया गया. भारत का युवा विकेटकीपर बल्लेबाज 30 दिसंबर को सड़क हादसे में घायल हो गया था. वह दिल्ली से रुड़की अपने घर मां से मिलने जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. कार हादसे के बाद जलकर खाक हो गई. पंत ने गाड़ी का शीशा तोड़कर जान बचाई. वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं.