SportsToday

हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स को सराहा तो पीछे पड़े मुंबई इंडियंस के फैंस, जानिए किस बयान पर मचा बवाल

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने एक बयान के चलते मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के निशाने पर आ गए.

हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स को सराहा तो पीछे पड़े मुंबई इंडियंस के फैंस, जानिए किस बयान पर मचा बवाल
SportsTak - Sat, 06 May 03:47 PM

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने एक बयान के चलते मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के निशाने पर आ गए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सफलता के दो तरीके होते हैं एक मुंबई इंडियंस का जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लिया जाता है. दूसरा तरीका चेन्नई सुपर किंग्स का है जिसमें खिलाड़ी कोई भी उनसे उनका बेस्ट प्रदर्शन कराया जाता है. वह सीएसके के तरीके में भरोसा करते हैं. इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई के फैंस ने हार्दिक को घेर लिया. उन्हें ट्रोल करने के साथ ही बताया जा रहा है कि किस तरह मुंबई नए चेहरों को मौका देती हं और उन्हें बड़ा बनाती है.

 

हार्दिक पंड्या का आईपीएल सफर मुंबई इंडियंस के साथ ही शुरू हुआ था. उन्हें इस टीम ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपने साथ लिया था. आगे चलकर वे न केवल मुंबई बल्कि भारत के अहम खिलाड़ी बने. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें मुंबई ने रिलीज कर दिया था. वे अभी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने 2022 में अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतकर इतिहास रचा था. आईपीएल 2023 में भी हार्दिक की टीम कमाल किए हुए हैं और सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है.