हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स को सराहा तो पीछे पड़े मुंबई इंडियंस के फैंस, जानिए किस बयान पर मचा बवाल
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने एक बयान के चलते मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के निशाने पर आ गए.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने एक बयान के चलते मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के निशाने पर आ गए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सफलता के दो तरीके होते हैं एक मुंबई इंडियंस का जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लिया जाता है. दूसरा तरीका चेन्नई सुपर किंग्स का है जिसमें खिलाड़ी कोई भी उनसे उनका बेस्ट प्रदर्शन कराया जाता है. वह सीएसके के तरीके में भरोसा करते हैं. इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई के फैंस ने हार्दिक को घेर लिया. उन्हें ट्रोल करने के साथ ही बताया जा रहा है कि किस तरह मुंबई नए चेहरों को मौका देती हं और उन्हें बड़ा बनाती है.