SportsToday

GT vs LSG : बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के सामने पहली बार कप्तानी करने उतरे हार्दिक हो गए भावुक, कहा - पिता जी को...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में जहां सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस से डब्यू किया और पिता व बेटे की जोड़ी आईपीएल खेलने वाली पहली जोड़ी बनी.

gt vs lsg : बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के सामने पहली बार कप्तानी करने उतरे हार्दिक हो गए भावुक, कहा - पिता जी को...
SportsTak - Sun, 07 May 03:38 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में जहां सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस से डब्यू किया और पिता व बेटे की जोड़ी आईपीएल खेलने वाली पहली जोड़ी बनी. वहीं अब दो सगे भाईयों की जोड़ी एक-दूसरे के सामने आ गई है. हार्दिक पंड्या जहां गुजरात की कप्तानी पिछले आईपीएल 2022 सीजन से करते आ रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होकर आईपीएल 2023 सीजन से बाहर होने के बाद कप्तानी सौंपी गई है. जिसके चलते वह पहली बार बतौर कप्तान अपने छोट भाई हार्दिक पंड्या की गुजरात के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे.

 

पिता को होगा हम पर नाज 


हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या जब टॉस के लिए मैदान में आए तभी दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जबकि हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान कहा कि मैं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहता था. ये हमारे लिए काफी भावुक दिन है. इस मौके को देखकर हमारे पिता जी को गर्व हो रहा होगा. ऐसा पहली बार हो रहा है तो हमारे परिवार को हम दोनों पर काफी नाज होगा. एक पंड्या की जीत होना तय है. हमें रिजल्ट की चिंता नहीं है बस बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा."