SportsToday

GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, तूफानी खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है.

GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, तूफानी खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन
SportsTak - Tue, 02 May 07:04 PM

GT vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इसमें दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. मिचेल मार्श बीमार होने की वजह से नहीं खेल पा रहे. उनकी जगह राइली रुसो आए हैं.

 

टॉस के वक्त वॉर्नर ने कहा कि विकेट अच्छा और सूखा लग रहा है. ऐसे में पहले बैटिंग चुनी है. टीम को पॉजीटिव खेलना होगा. टीम में कुछ नौजवान चेहरे हैं और उम्मीद है कि वे आज रात अपनी काबिलियत दिखाएंगे. मार्श बीमार होने के चलते आज नहीं खेल रहे. उनकी जगह राइली रुसो आए हैं. खलील भी चोट से उबर गए हैं और वे भी वापस आए हैं. गुजरात के कप्तान ने कहा कि वह टॉस जीतते तो बॉलिंग करना पसंद करते और यहां पर लक्ष्य का पीछा करना सही रहता. टीम में कोई बदलाव नहीं है.