SportsToday
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने संन्यास के 17 दिन बाद वापसी का फिर किया ऐलान, इस लीग में दिखाएंगे जलवा
SportsTak - Wed, 22 Feb 01:38 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने जहां पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं उन्होंने हाल ही में 6 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर डाला था. इस तरह संन्यास लेने के 17 दिन बाद ही अब फिंच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) से जुड़ गए हैं और इसके आगामी सीजन में अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. एलएलसी का तीसरा सीजन 27 फरवरी से खेला जाना है.

 

एलएलसी से जुड़ने के बाद फिंच ने कहा, "पिछले 12 सालों में मेरा करियर शानदार रहा है. जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना भावनात्मक होता है लेकिन हमें राष्ट्रीय टीम की बेहतरी को देखते हुए ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. एलएलसी ने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को इस खेल से जुड़े रहने के लिए बेहतरीन मंच तैयार किया है. इससे काफी राहत मिलेगी और फिर से मैदान में वापसी करने का अवसर प्राप्त होगा. मैं अपनी दूसरी पारी के लिए उत्साहित हूं."

क्विक लिंक्स