फेवरेट था तो उसको खिलाया क्यों नहीं? कार्तिक और केकेआर पर कुलदीप यादव के कोच का बड़ा आरोप
टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारतीय टीम में धांसू वापसी की है. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को अब हर फॉर्मेट में मौका मिल रहा है. कुलदीप ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए हर मैच खेला और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. लेकिन इससे पहले कुलदीप यादव का करियर तकरीबन खत्म हो चुका था. कई खराब आईपीएल सीजन के बाद उन्हें बेंच पर बिठा दिया गया. ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपना आत्मविश्वास भी खोया. लेकिन इन सबके बीच अब कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने बड़ा बयान दिया है.