SportsToday

PAK vs NZ : 103 दिन बाद पाकिस्तान ने जीता 500वां वनडे, फखर जमां ने शतक ठोक न्यूजीलैंड को खदेड़ा

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ.

pak vs nz : 103 दिन बाद पाकिस्तान ने जीता 500वां वनडे, फखर जमां ने शतक ठोक न्यूजीलैंड को खदेड़ा
SportsTak - Fri, 28 Apr 08:06 AM

भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम गई है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ. न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला डाली. पाकिस्तान की टीम इस साल जनवरी माह के बाद कोई वनडे मैच खेल रही है. 499 वनडे मैच जीतने के 103 दिन तक पाकिस्तान को अपनी 500वीं वनडे जीत का इंतजार करना पड़ा. बाबर आजम की कप्तानी में अब पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 500वीं जीत के साथ 1-0 की बढ़त भी बना डाली है.

 

102 रन की हुई पार्टनरशिप 


रावलपिंडी के मैदान में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 48 रनों के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज चाड बोव्स 26 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विल यंग और डैरिल मिचेल के बीच 102 रनों की विशाल साझेदारी हुई. तभी यंग 78 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों से 86 रनों की पारी खेलकर चलते बने.

क्विक लिंक्स