Exclusive: केएल राहुल के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर, कहा- जो बात कर रहे हैं उन्हें क्रिकेट की जानकारी नहीं, रोहित शर्मा से कर डाली तुलना
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारुओ की एक न चल पाई और दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह ढेर हो गई. टीम इंडिया तो जीत रही है लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसका खराब फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में है. हम टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की बात कर रहे हैं. राहुल का आउट होने का तरीका अब रवींद्र जडेजा की वापसी से ज्यादा चर्चा का विषय बन चुका है. कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस राहुल को टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं और उनकी जगह टीम में शुभमन गिल की एंट्री करवाना चाहते हैं. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच भी जंग देखने को मिली.