SportsToday

NZ vs ENG : 15 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जीती इंग्लैंड, 'बैजबॉल' के आगे कीवी टीम को 267 रनों से मिली हार

nz vs eng : 15 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जीती इंग्लैंड, 'बैजबॉल' के आगे कीवी टीम को 267 रनों से मिली हार
SportsTak - Sun, 19 Feb 09:52 AM

टेस्ट क्रिकेट को नए स्टाइल 'बैजबॉल' यानि आक्रामक अंदाज से खेलने वाली इंग्लैंड की एप्रोच ने दुनिया भर में अपना जलवा बिखेर रखा है. जिस कड़ी में इंग्लैंड ने अपने इसी अंदाज से कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में न्यूजीलैंड में भी धमाका कर डाला. इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को उसके घर में 267 रनों से बुरी तरह हराया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने 2008 के 15 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट जीत हासिल की है. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाजी में दोनों पारी मिलाकर जेम्स एंडरसन (7 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (5 विकेट) ने कहर बरपाया. जिससे बेन स्टोक्स की कप्तानी में अभी तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 10वीं जीत हासिल की है.

 

394 रनों का दिया था लक्ष्य 


न्यूजीलैंड के माउंट मोंगानुई मैदान पर इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 325 रनों में घोषित करने के बाद दूसरी पारी में 374 रन बनाए. जिससे उसने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 306 रनों पर ऑलआउट करने के बाद 394 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी अपने घर में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तेज गेंदबाजी के कहर के आगे 126 रनों पर ही सिमट गई और उसे 267 रनों की विशाल हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में चार-चार विकेट जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए.

क्विक लिंक्स