NZ vs ENG : 15 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जीती इंग्लैंड, 'बैजबॉल' के आगे कीवी टीम को 267 रनों से मिली हार
टेस्ट क्रिकेट को नए स्टाइल 'बैजबॉल' यानि आक्रामक अंदाज से खेलने वाली इंग्लैंड की एप्रोच ने दुनिया भर में अपना जलवा बिखेर रखा है. जिस कड़ी में इंग्लैंड ने अपने इसी अंदाज से कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में न्यूजीलैंड में भी धमाका कर डाला. इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को उसके घर में 267 रनों से बुरी तरह हराया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने 2008 के 15 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट जीत हासिल की है. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाजी में दोनों पारी मिलाकर जेम्स एंडरसन (7 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (5 विकेट) ने कहर बरपाया. जिससे बेन स्टोक्स की कप्तानी में अभी तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 10वीं जीत हासिल की है.