SportsToday

Dinesh Karthik : 8 मैच 83 रन, 'फिनिशर' से फिनिश हो रहे दिनेश कार्तिक, RCB की Run Out कराने से भी बढ़ी टेंशन, क्या अब लेना चाहिए संन्यास?

आईपीएल के मैदान में जहां कई युवा धाकड़ खिलाड़ी अपने खेल के जौहर से सभी का दिल जीत रहे हैं.

dinesh karthik : 8 मैच 83 रन, 'फिनिशर' से फिनिश हो रहे दिनेश कार्तिक, rcb की run out कराने से भी बढ़ी टेंशन, क्या अब लेना चाहिए संन्यास?
SportsTak - Thu, 27 Apr 11:53 AM

आईपीएल के मैदान में जहां कई युवा धाकड़ खिलाड़ी अपने खेल के जौहर से सभी का दिल जीत रहे हैं. वहीं 37 साल के हो चुके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए वर्तमान सीजन काफी बुरा जा रहा है. आरसीबी में फिनिशर के तौरपर जगह बनाने वाले कार्तिक अब फिनिश नजर आ रहे हैं और उनके द्वारा साथी बल्लेबाज को रन आउट कराने की समस्या ने भी टीम मैनेजमेंट के सिर का दर्द बढ़ा रखा है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर सभी फैंस कार्तिक को संन्यास लेकर फिर से कमेंट्री करने की सलाह दे रहे हैं.

 

8 मैच में निकले सिर्फ 83 रन 


कार्तिक आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज से सिर्फ विकेटकीपर ही बन कर रह गए हैं. हालांकि विकेट के पीछे से कभी-कभी वह डीआरएस के लिए टीम के खिलाड़ियों को सही सलाह भी नहीं दे पा रहे हैं. कार्तिक अभी तक आरसीबी के लिए आठ मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 83 रन ही आए हैं. जबकि 28 रन की पारी उनकी बेस्ट रही है.