दिनेश कार्तिक ने IPL 2023 से पहले ढाया कहर, कमेंट्री छोड़ थामा बल्ला और 38 गेंद में बरसाए 75 रन
आईपीएल 2023 से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी के जलवे बिखेरे हैं. उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप 2023 (Dy Patil T20 Cup 2023) में खेलते हुए 38 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बूते उनकी टीम डीवाई पाटिल ग्रुप बी ने छह विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर आरबीआई को सात विकेट पर 161 रन पर रोककर 25 रन से जीत हासिल की. कार्तिक ने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और छक्के उड़ाए. उनकी स्ट्राइक रेट 197.37 की रही. कार्तिक दो दिन पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे थे.