वर्ल्ड कप टिकटों के बाद मैदान को लेकर घिरा BCCI, धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड को मिली एवरेज रेटिंग, जानिए इसका मतलब

वर्ल्ड कप टिकटों के बाद मैदान को लेकर घिरा BCCI, धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड को मिली एवरेज रेटिंग, जानिए इसका मतलब
धर्मशाला स्टेडियम. (Getty Images)

Story Highlights:

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड को औसत रेटिंग मिली है.धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड में असमानता देखी गई थी.

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहे भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही. टिकट वितरण के सवालों के बाद अब धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड ने उसे परेशानी में डाल दिया है. अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद अंपायर्स ने इस मैदान को औसत रेटिंग दी है. 7 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान कई खिलाड़ियों को दिक्कत आई थी. मुजीब उर रहमान ने जब एक गेंद को रोकने की कोशिश की थी तब घुटना लगने से काफी सारी मिट्टी निकल आई थी. बीसीसीआई के लिए अच्छी बात यह है कि औसत रेटिंग मिलने के चलते आगामी मुकाबले यहां हो सकेंगे. धर्मशाला में अगला मैच 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश का है.

मैच अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद आईसीसी की स्वतंत्र पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन ने 8 अक्टूबर को मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने इसे आरामदायक बताया. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत पिच और आउटफील्ड की कंडीशन की जांच करने की प्रक्रिया मैच अधिकारियों के हाथों में होती है और अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद धर्मशाला की आउटफील्ड को औसत रेटिंग दी गई है. आज आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार ने आज आउटफील्ड की जांच की है और उन्हें कंडीशन ठीक लगी. ऐसा ही अगले मुकाबले के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ का भी मानना है.

आउटफील्ड पर ग्राउंड स्टाफ ने किया काम

 

धर्मशाला में पहले मैच के बाद अफगानिस्तान के कोच जॉनाथन ट्रॉट ने कहा था कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को भरोसा नहीं था कि कहां पर डाइव करना है. उन्होंने इसके साथ ही बाकी सभी मैदानों की जांच की बात कही थी. 

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट
SA vs SL : वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 428 रन लुटाने के बाद श्रीलंका को ICC ने क्यों दी कड़ी सजा, जानें मामला
526 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर की होगी वर्ल्‍ड कप में एंट्री! भारत में ऑस्ट्रेलियाई कोच के पास किसका आया मैसेज?