DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली फतेह कर मुंबई को छोड़ा पीछे, अभिषेक-क्लासेन और गेंदबाजों के दम पर कैपिटल्स को दी पटखनी
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से हराकर अपने घर में मिली हार का बदला पूरा किया.
DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से हराकर अपने घर में मिली हार का बदला पूरा किया. पांच दिन पहले ही दिल्ली ने उसे सात रन से हराया था. 198 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान दिल्ली मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट के अर्धशतकों के बावजूद छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी. एक समय एक विकेट पर 112 रन का स्कोर होने के बाद भी दिल्ली ने मैच हाथ से निकल जाने दिया. उसने आखिरी 53 गेंद में छह विकेट गंवाए और केवल 76 रन बनाए. पहले खेलते हुए हैदराबाद ने ओपनर अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53) के अर्धशतकों के बूते छह विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया. ये इन दोनों का जलवा था कि हैदराबाद ने दिल्ली में इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. इनकी वजह से मिचेल मार्श का ऑलराउंड खेल (63 रन और चार विकेट) बेकार हो गया.