SportsToday

DC vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दिल्ली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का कराया डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइर्स हैदराबाद की टक्कर है.

DC vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दिल्ली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का कराया डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन
SportsTak - Sat, 29 Apr 07:05 PM

DC vs SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइर्स हैदराबाद की टक्कर है. इस मैच में दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद की मेजबानी कर रही है. इसमें एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उनकी टीम में दो बदलाव हुए हैं. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होकर बाहर जाने से अब्दुल समद आए हैं. साथ ही अकील हुसैन भी पहली बार हैदराबाद की तरफ से खेलने जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है और अमन खान को बाहर कर प्रियम गर्ग को खिलाया है. गर्ग भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान रहे हैं और पहले आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं.

 

यह दोनों टीमें अभी अंक तालिका के पैंदे में हैं. दिल्ली और हैदराबाद ने अभी तक सात-सात मुकाबले खेले हैं और दो-दो मैच जीते हैं और पांच-पांच गंवाए हैं. हैदराबाद बेहतर नेट रन रेट के चलते दिल्ली से ऊपर नौवें नंबर पर है. दिल्ली टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अभी तक पैंदे में ही है. आज उसकी कोशिश रहेगी कि जीत हासिल करे और आगे बढ़े. इस सीजन में दोनों टीमें जब पिछली बार खेली थी तब दिल्ली ने करीबी मुकाबले में बाजी मारी थी. तब उसने हैदराबाद को सात रन से हराया था.