WPL 2023: पाताल में पहुंची RCB की किस्मत, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 6 विकेट से पीटा, मांधना की सेना की लगातार 5वीं हार
वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जब टीम बनी थी तब फैंस ने यही उम्मीद लगाई थी कि जो हाल पुरुषों का हुआ वो महिलाओं के साथ न हो. लेकिन कुछ नहीं बदला और वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लगातार 5वीं हार मिल चुकी है. जीत को तरसने वाली बैंगलोर की महिला टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पा रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लगा था कि टीम ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम ने बाजी मार ली और 6 विकेट से बैंगलोर को हरा दिया. इस हार के साथ अब बैंगलोर की टीम तकरीबन वीमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो चुकी है.