DC vs RCB: दिल्ली ने छक्के बरसाकर बिगाड़ा आरसीबी का खेल, 7 विकेट से जीता IPL 2023 का 50वां मैच, कोहली के रिकॉर्ड्स की रौनक हुई गायब
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बखिया उधेड़ते हुए सात विकेट से तगड़ी जीत दर्ज की.
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की बखिया उधेड़ते हुए सात विकेट से तगड़ी जीत दर्ज की. फिल सॉल्ट (45 गेंद में 87 रन) के तूफानी खेल से दिल्ली ने 182 रन के लक्ष्य को महज तीन विकेट गंवाकर 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. यह इस सीजन दिल्ली की चौथी जीत रही. बैंगलोर ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (55) और महिपाल लोमरोड़ (54) के अर्धशतकों की बदौलत चार विकेट पर 181 रन बनाए थे. मगर उसके बॉलर्स की खूब पिटाई हुई और वे इस लक्ष्य को बचा नहीं सके. इस जीत से दिल्ली अंक तालिका में नौवें नंबर पर आ गई. वहीं आरसीबी पांचवें नंबर पर ही फंस गई.