SportsToday

DC vs RCB: दिल्ली ने छक्के बरसाकर बिगाड़ा आरसीबी का खेल, 7 विकेट से जीता IPL 2023 का 50वां मैच, कोहली के रिकॉर्ड्स की रौनक हुई गायब

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बखिया उधेड़ते हुए सात विकेट से तगड़ी जीत दर्ज की.

DC vs RCB: दिल्ली ने छक्के बरसाकर बिगाड़ा आरसीबी का खेल, 7 विकेट से जीता IPL 2023 का 50वां मैच, कोहली के रिकॉर्ड्स की रौनक हुई गायब
SportsTak - Sat, 06 May 11:04 PM

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की बखिया उधेड़ते हुए सात विकेट से तगड़ी जीत दर्ज की. फिल सॉल्ट (45 गेंद में 87 रन) के तूफानी खेल से दिल्ली ने 182 रन के लक्ष्य को महज तीन विकेट गंवाकर 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. यह इस सीजन दिल्ली की चौथी जीत रही. बैंगलोर ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (55) और महिपाल लोमरोड़ (54) के अर्धशतकों की बदौलत चार विकेट पर 181 रन बनाए थे. मगर उसके बॉलर्स की खूब पिटाई हुई और वे इस लक्ष्य को बचा नहीं सके. इस जीत से दिल्ली अंक तालिका में नौवें नंबर पर आ गई. वहीं आरसीबी पांचवें नंबर पर ही फंस गई.

 

इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों का असली रंग देखने को मिला. उन्होंने 12 छक्के उड़ाए. उनकी तुलना में बैंगलोर की तरफ से केवल छह छक्के ही लगे. दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ विदेशी प्लेयर्स के तौर पर चारों बल्लेबाज लिए थे. इसका उसे फायदा मिला. एनरिक नॉर्किया घर गए हैं जिसकी वजह से इस मैच से बाहर रहे. यह मुकाबला विराट कोहली के लिए कई रिकॉर्ड्स लेकर आया. इसमें 7000 आईपीएल रन, दिल्ली के खिलाफ 1000 रन और आईपीएल में 50 अर्धशतक शामिल रहे. मगर उनकी टीम जीत से दूर रह गई.