DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 2 साल बाद इस धुरंधर की एंट्री, दिल्ली में दो बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी कर रही है.
DC vs RCB: आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी कर रही है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच है. इसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उसने केदार जाधव को टीम में शामिल किया है जो दो साल बाद आईपीएल खेलने जा रहे हैं. वे आखिरी बार 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे. दिल्ली ने मुकेश कुमार को एनरिक नॉर्किया की जगह लिया है तो मिचेल मार्श की भी वापसी हुई है. इस मुकाबले एनरिक नॉर्किया की सेवाएं दिल्ली को नहीं मिल रही जो इमरजेंसी के चलते घर लौट गए.