भारत में गली क्रिकेट खेलते नजर आए डेविड वॉर्नर, प्लास्टिक गेंद पर लगाया शानदार शॉट, देखें Video
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बीच सीरीज से बाहर होने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिर से भारत लौट आए हैं. वॉर्नर चोट के चलते टेस्ट सीरीज के बीच से बाहर हो गए थे. इसके बाद अब वह टीम इंडिया के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत लौट चुके हैं. इतना ही नहीं भारत लौटने पर वॉर्नर प्लास्टिक की गेंद से गली क्रिकेट खेलते नजर आए और उन्होंने शानदार तरीके से शॉट भी खेला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.