हैदराबाद के खिलाफ 9 रन से मिली हार के बाद वॉर्नर बोले- मुझसे बड़ी चूक हो गई, अक्षर पटेल को लेकर कह दी अहम बात
<a href="https://m.
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) को उसके होम ग्राउंड पर 9 रन से हरा दिया. हार के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि, हमने कई सारे विकेट गंवाए और इसी के चलते हमें हार मिली. मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने दिल्ली के लिए प्लेटफॉर्म सेट कर दिया था. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हुई. टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मैच पूरी तरह कंट्रोल में था लेकिन तभी दिल्ली ने अचानक से तीन विकेट गंवा दिए.