SportsToday

हैदराबाद के खिलाफ 9 रन से मिली हार के बाद वॉर्नर बोले- मुझसे बड़ी चूक हो गई, अक्षर पटेल को लेकर कह दी अहम बात

<a href="https://m.

हैदराबाद के खिलाफ 9 रन से मिली हार के बाद वॉर्नर बोले- मुझसे बड़ी चूक हो गई, अक्षर पटेल को लेकर कह दी अहम बात
SportsTak - Sun, 30 Apr 08:24 AM

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) को उसके होम ग्राउंड पर 9 रन से हरा दिया. हार के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि, हमने कई सारे विकेट गंवाए और इसी के चलते हमें हार मिली. मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने दिल्ली के लिए प्लेटफॉर्म सेट कर दिया था. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हुई. टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मैच पूरी तरह कंट्रोल में था लेकिन तभी दिल्ली ने अचानक से तीन विकेट गंवा दिए.

 

9 रन से दिल्ली की हार


इसके बाद क्रीज पर अक्षर आए जिनके सामने बेहद ज्यादा दबाव था. अक्षर ने 26 गेंद पर 58 रन ठोके. भारतीय ऑलराउंडर ने पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे बल्लेबाजों ने खूब सारे गेंद बर्बाद किए जिसका नतीजा ये रहा कि, दिल्ली की टीम अंत में 9 रन से चूक गई. अक्षर को नंबर 7 पर भेजने को लेकर जब वॉर्नर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अक्षर धांसू फॉर्म में हैं. लेकिन हमने यही सोचा था कि अच्छी शुरुआत के बावजूद हम अक्षर को अंत तक रखेंगे.