SportsToday

बड़ी खबर : IPL 2023 में ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने डेविड वॉर्नर, इस भारतीय को मिली उपकप्तानी

बड़ी खबर : ipl 2023 में ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने डेविड वॉर्नर, इस भारतीय को मिली उपकप्तानी
SportsTak - Thu, 16 Mar 10:21 AM

भारत में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की जगह अब अपने नए कप्तान का ऐलान कर डाला है. दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक रूप से ट्वीटर पर जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल 2023 के लिए उनकी टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर संभालेंगे. जबकि टीम का उपकप्तान अक्षर पटेल को चुना गया है. दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत अभी भी अपनी चोटों से रिकवरी कर रहे हैं और वह आईपीएल 2023 से बाहर रहेंगे. 

 

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिलने पर वॉर्नर ने कहा, "इस टीम के लिए ऋषभ पंत ने एक शानदार कप्तान की भूमिका अदा की है. हम सब उन्हें इस सीजन काफी मिस करेंगे. मैं दिल्ली के टीम मैनजेमेंट और फ्रेंचाइजी को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा बनाए रखा. ये टीम मेरे लिए हमेशा से एक घरेलू टीम की तरह रही है. अब मैं साथी खिलाड़ियों से मिलने और बतौर कप्तान मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."

free-games