CSK vs MI: चेन्नई के घर में मुंबई के बल्लेबाजों की खुली पोल, 75 रन बना सके 9 बल्लेबाज, धोनी की सेना से IPL 2023 में मिली दूसरी हार
<strong>CSK vs MI:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गेंदबाजों के शानदार खेल के बूते पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छह विकेट से हरा दिया.
CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गेंदबाजों के शानदार खेल के बूते पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छह विकेट से हरा दिया. उसने इस सीजन में दूसरी बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को पीटा है. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम नेहाल वढ़ेरा (64) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 139 रन बना सकी. नेहाल ने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया. चेन्नई की ओर से मथिसा पथिराना ने 15 रन देकर तीन, दीपक चाहर ने 18 और तुषार देशपांडे ने 26 रन देकर दो-दो विकेट लिए. इसके जवाब में चेन्नई ने ओपनर डेवॉन कॉनवे (44) और बाकी बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बूते 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से बॉलिंग में पीयूष चावला ने छाप छोड़ी जिन्होंने 25 रन देकर दो विकेट लिए.