SportsToday

INDvsAUS: चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद मिली एक और खुशखबरी तो हुए गदगद, दिया ये रिएक्शन

INDvsAUS: चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद मिली एक और खुशखबरी तो हुए गदगद, दिया ये रिएक्शन
SportsTak - Sun, 19 Feb 04:24 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच खेला गया दिल्ली टेस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के करियर का 100वां टेस्ट रहा. इसमें उन्होंने चौका लगाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली टेस्ट जीतने के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर कब्जा बरकरार रखा. साथ ही वर्तमान सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. दिल्ली टेस्ट के नतीजे के दौरान ही सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीता. जयदेव उनादकट की उम्दा कप्तानी में सौराष्ट्र ने बंगाल को नौ विकेट से हराया और तीन एडिशन में दूसरी बार खिताब जीता. चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए ही खेलते हैं. वे अपनी टीम की जीत से गदगद दिखाई दिए.

 

पुजारा को जब दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद बताया गया कि सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी जीत ली है तब वे काफी खुश हो गए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, अरे शानदार, सभी को जीत की बधाई. मैं स्कोर देख रहा था लेकिन लंच के बाद नहीं देख पाया. टीम ने शानदार काम किया है. पुजारा ने इस रणजी सीजन में सौराष्ट्र के लिए दो मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 121 रन बनाए थे. नॉकआउट मैचों में वे टीम के साथ नहीं थे लेकिन सौराष्ट्र के बाकी खिलाड़ियों ने पूरी जिम्मेदारी से खेल दिखाया और चैंपियन बन गए.