INDvsAUS: चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद मिली एक और खुशखबरी तो हुए गदगद, दिया ये रिएक्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच खेला गया दिल्ली टेस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के करियर का 100वां टेस्ट रहा. इसमें उन्होंने चौका लगाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली टेस्ट जीतने के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर कब्जा बरकरार रखा. साथ ही वर्तमान सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. दिल्ली टेस्ट के नतीजे के दौरान ही सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीता. जयदेव उनादकट की उम्दा कप्तानी में सौराष्ट्र ने बंगाल को नौ विकेट से हराया और तीन एडिशन में दूसरी बार खिताब जीता. चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए ही खेलते हैं. वे अपनी टीम की जीत से गदगद दिखाई दिए.