SportsToday

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में धूम मचाई, 3 मैच में ठोका दूसरा शतक, वसीम जाफर को छोड़ा पीछे

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2023 का दूसरा शतक ठोक दिया.

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में धूम मचाई, 3 मैच में ठोका दूसरा शतक, वसीम जाफर को छोड़ा पीछे
SportsTak - Sat, 29 Apr 03:42 PM

Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2023 का दूसरा शतक ठोक दिया. ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 191 गेंद में 13 चौकों व एक छक्के की मदद से 100 रन का आंकड़ा छुआ. चेतेश्वर पुजारा ने तीन मैच में दूसरा शतक लगाया है. उन्होंने इस सीजन के पहले ही मुकाबले में 115 रन की पारी खेली थी जो डरहम के खिलाफ आई थी. अब उन्होंने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ 100 रन पूरे किए हैं. वे 238 गेंद में 20 चौकों व दो छक्कों से 151 रन की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हुए. यह पुजारा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58वां सैकड़ा रहा. सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अब उनका नाम चौथे नंबर पर आ गया है. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर-सुनील गावस्कर (81), राहुल द्रविड़ (68), विजय हजारे (60) के नाम आते हैं. पुजारा ने वसीम जाफर को पीछे छोड़ा है जिनके नाम 57 फर्स्ट क्लास शतक हैं.

 

पुजारा जब क्रीज पर उतरे तब टीम 58 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने टॉम ऑल्सॉप (67) के साथ 100 रन की साझेदारी की. फिर जेम्स कोल्स (74) के साथ उन्होंने 144 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए. वे दूसरे दिन के खेल के बाद 99 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन के खेल में शुरुआत में ही उन्होंने एक रन लेते हुए शतक पूरा किया. इस खेल के साथ ही पुजारा फिर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. वे अभी इस लिस्ट में टॉप-पांच में शामिल हैं. पुजारा ने अभी तक ससेक्स के लिए कुल सात शतक लगाए हैं. जब भी वे 50 रन के पार पहुंचे हैं तब शतक लगाने में कामयाब हुए हैं. 

 

क्विक लिंक्स