SportsToday

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं भावुक, कहा- हमारी टीम बदकिस्मत...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं भावुक,  कहा- हमारी टीम बदकिस्मत...
SportsTak - Thu, 23 Feb 11:49 PM

भारतीय टीम (Team India) फिर से नॉकआउट मैच के दबाव में आ गई जिससे गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने गुरूवार को यहां पांच रन की जीत से लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में एंट्री कर ली. भारत की खराब फील्डिंग और कैच लपकने के मौके छोड़ने से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.

 

इसके जवाब में भारत ने 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जमाइमा रोड्रिगेज (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की. भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके पांच विकेट बाकी थी. लेकिन बीती कहानी फिर दोहराई गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

क्विक लिंक्स