बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के 'बापू' का जवाब नहीं, सिर्फ 12 टेस्ट में हासिल किया ये खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने 5वें क्रिकेटर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पूरी सीरीज में धांसू प्रदर्शन किया लेकिन चौथे और आखिरी टेस्ट में इस खिलाड़ी का अलग रूप देखने को मिला. अक्षर पटेल ने भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली का भरपूर साथ दिया और 79 रन की अहम पारी खेल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अक्षर को उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए सीरीज के अंत में सबसे धांसू परफॉर्मर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. लेकिन इन सबके बीच अक्षर ने अपने नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड कर लिया है. अक्षर पटेल 5वें क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 500 रन और 50 विकेट ले लिए हैं. अक्षर ने ये कारनामा सिर्फ 12 टेस्ट मुकाबलों में किया है.