IND vs AUS: किस मैच के बाद रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
भारत (India) ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) पर 2-1 से कब्जा कर लिया है और अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल 7 जून को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सावलों के जवाब दिए. लेकिन इसमें सबसे बड़ा बयान रोहित ने टीम की जीत और अपनी कप्तानी को लेकर दिया. रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चार मैचों में उस एक टेस्ट का नाम लिया जिसमें जीत हासिल कर उन्हें खुद पर कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ.